Saraswati Maa is the goddess of wisdom, learning, arts, and career in Hinduism. She is the consort of Brahma, the creator. The divine form of Goddess Saraswati wearing a white dress, seated on a swan or white lotus and carrying a Veena, book and a rosary is majestic, serene and awe inspiring.
Repeat 108 times any one of these mantras to gain knowledge, intellect , and success in life. Students must worship Saraswati mata to get very good memory and sharp mind.
शाबर मंत्रों का प्रयोग बहुत ही असरकारक हैं | जो बड़ी ही सरलता के साथ कम प्रयास में सिद्ध हो जाता हैं |
सरस्वती शाबर मंत्र - ....... वन्दे श्री सरस्वती , विद्या की स्वामिनी । विनय सुनो दयामयी , बुद्धि ज्ञान दायिनी । दया करो दया करो , दे दो मुझे विद्या दान । तुम महान सत गुरु खान, कामाख्या का रख लो मान । ...... ॐ विद्या बुद्धि दायिनी , सर्व कला स्वामिनी , श्रीं श्रीं सरस्वती देव्यै नमः , ॐ ह्रीं ब्रीं श्रीं फट् स्वाहा । ............. ॐ नमो भगवती श्रुत देवी हंस वाहिनी , त्रिकाल निमित्त प्रकाशिनी , सर्व कार्य प्रकाशिनी ,सत भावे सत भाषे , असत् का प्रहार करे , ॐ नमो श्रुत देवी स्वाहा । ............ ॐ ऐं हं ऐं हं वद वद स्वाहा ।नवाक्षर सरस्वती मंत्र – ॐ ऐं ह्रीं सरस्वत्यै नमः
सरस्वती देवी की स्तुति -
या कुंदेंदुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता
या वीणावरदण्डमंडितकरा या श्वेतपद्मासना !
या ब्रह्माच्युतशंकरप्रभ्रृतिभिर्देवै: सदा वन्दिता
सा मां पातु सरस्वती भगवती नि:शेषजाड्यापहा !
अर्थ :- जो चन्द्रमा समान मुखमंडल लिए, हिम जैसे श्वेत कुंद फूलों के हार और शुभ्र वस्त्रों से अलंकृत हैं ,जो हाथों में श्रेष्ठ वीणा लिए श्वेत कमल पर विराजमान हैं,ब्रह्मा, विष्णु और महेश आदि देवगण भी जिनकी सदैव स्तुति करते हैं ,हे मां भगवती सरस्वती, आप मेरी सारी मानसिक जड़ता को दूर करो,हे सर्वत्र-विद्यमान विद्या देवी, आपको मेरा बार-बार नमस्कार |