Sunday, January 14, 2024

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं - भजन (Achyutam Keshavam Krishna Damodaram)

 

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।

कौन कहता हे भगवान आते नहीं,
तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं ।

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।

कौन कहता है भगवान खाते नहीं,
बेर शबरी के जैसे खिलाते नहीं ।

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।

कौन कहता है भगवान सोते नहीं,
माँ यशोदा के जैसे सुलाते नहीं ।

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।

कौन कहता है भगवान नाचते नहीं,
गोपियों की तरह तुम नचाते नहीं ।

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।

नाम जपते चलो काम करते चलो,
हर समय कृष्ण का ध्यान करते चलो ।

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।

याद आएगी उनको कभी ना कभी,
कृष्ण दर्शन तो देंगे कभी ना कभी ।

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।

भजन - सजा दो घर को गुलशन सा, अवध में राम आए है

     YouTube - अवध में राम आए है

 सजा दो घर को गुलशन सा,

अवध में राम आए हैं,
अवध मे राम आए है,
मेरे सरकार आए हैं,
लगे कुटिया भी दुल्हन सी,-2
अवध मे राम आए हैं,
सजा दो घर को गुलशन सा,
अवध मे राम आएं हैं ।

पखारों इनके चरणों को, बहा कर प्रेम की गंगा,-2
बिछा दो अपनी पलकों को,-2
अवध मे राम आए हैं,
सजा दो घर को गुलशन सा,
अवध मे राम आए हैं ।

तेरी आहट से है वाकिफ़,
नहीं चेहरे की है दरकार,
बिना देखेँ ही कह देंगे,
लो आ गए है मेरे सरकार,
लो आ गए है मेरे सरकार,
दुआओं का हुआ है असर,
दुआओं का हुआ है असर,
अवध मे राम आए हैं,
सजा दो घर को गुलशन सा,
अवध मे राम आए हैं ।

सजा दो घर को गुलशन सा,
अवध में राम आए हैं,
अवध मे राम आए है,
मेरे सरकार आए हैं,
लगे कुटिया भी दुल्हन सी,
अवध मे राम आए हैं,
सजा दो घर को गुलशन सा,
अवध मे राम आएं हैं ।

Friday, January 12, 2024

Bhajan - Swati Mishra - Ram Ayenge lyrics in hindi

 Ram Ayenge - Lyrics in Hindi


[Swati Mishra "Ram Ayenge" के बोल]

[Intro]
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएँगे
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएँगे
राम आएँगे-आएँगे, राम आएँगे
राम आएँगे-आएँगे, राम आएँगे

[Chorus]
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएँगे
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएँगे

[Instrumental-break]

[Verse 1]
राम आएँगे तो आंगना सजाऊँगी
दिप जलाके दिवाली मनाऊँगी
राम आएँगे तो आंगना सजाऊँगी
दिप जलाके दिवाली मनाऊँगी

[Chorus]
मेरे जन्मो के सारे पाप मिट जाएंगे, राम आएँगे
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएँगे

[Verse 2]
राम झूलेंगे तो पालना झुलाऊँगी
मीठे-मीठे मैं भजन सुनाऊँगी
राम झूलेंगे तो पालना झुलाऊँगी
मीठे-मीठे मैं भजन सुनाऊँगी
[Chorus]
मेरी जिंदगी के सारे दुःख मिट जाएँगे, राम आएँगे
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएँगे

[Verse 3]
मैं तो रूचि-रूचि भोग लगाऊँगी
माखन मिश्री मैं राम को खिलाऊंगी
मैं तो रूचि-रूचि भोग लगाऊँगी
माखन मिश्री मैं राम को खिलाऊंगी

[Chorus]
प्यारी-प्यारी राधे, प्यारे श्याम संग आएँगे, राम आएँगे
राम आएँगे-आएँगे, राम आएँगे
राम आएँगे-आएँगे, राम आएँगे

[Outro]
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएँगे
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएँगे